टॉप न्यूज़बिजनौरयूपी

कोरोना काल के महंगाई भत्ते से लेकर पेंशन वृद्धि को लेकर उठाई आवाज

सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद शाखा बिजनौर की बैठक

बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद शाखा बिजनौर की मासिक बैठक बुधवार को पुराना महिला अस्पताल सिविल लाइन बिजनौर स्थित कार्यालय में की गई। बैठक में सभी सदस्यों की मांग के अनुरूप कोरोना काल का 18 माह का रुका हुआ महंगाई भत्ता का एरियर शासन से दिलाने की मांग रखी गई। सेवानिवृत्ति कर्मचारी की आयु 65 ,70 एवं 75 वर्ष होने पर क्रमशः 5% ,10% एवं 15% की पेंशन वृद्धि किए जाने की मांग शासन से की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शिवध्यान सिंह ने 15 जुलाई 2025 को एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। राशिकरण की कटौमाधान करने के संबंध में बताया कि राज्य सरकार द्वारा एक कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी की रिपोर्ट को प्राप्त होने के बाद लागू किया जाना है। जिला इकाई के चुनाव के संबंध में अध्यक्ष ने अवगत कराया कि संगठन के चुनाव में प्रतिभाग करने वाले सदस्यों को तीन माह पूर्व का सक्रिय सदस्य होना अति आवश्यक है एवं पदाधिकारी हेतु 6 माह का सक्रिय सदस्य होना आवश्यक है। इसके साथ-साथ 31 अगस्त 2025 तक सभी का वार्षिक शुल्क जमा होना अनिवार्य है। जिला मंत्री योगेश्वर ने कहा कि जनपद के सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का जिला कोषागार के माध्यम से पहचान पत्र जारी कराया जाना है जिसके लिए निर्धारित प्रारूप पर सभी सदस्य अपना विवरण उपलब्ध करा दें।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवध्यान सिंह ने की एवं संचालन जिला मंत्री योगेश्वर ने किया। बैठक में ओमवीर सिंह मलिक हरवीर सिंह प्रीतम सिंह लीलापत शमशेर सिंह राठी रियाजुद्दीन विजेंद्र सिंह राठी शहादत हुसैन धर्मपाल सिंह महेंद्र सिंह राजवीर सिंह योगेश्वर शर्मा रामपाल सिंह अहलावत शूरवीर सिंह देशराज सिंह बीआर पाल एसके मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक के अंत में उत्तरकाशी के धराली ग्राम में बादल फटने की घटना में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समापन की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!