
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया ब्यूरो।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिजनौर के कैम्पस में मंगलवार, 15 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बरेली मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान सरकार उत्तर प्रदेश कौशल विकास विभाग को बढाने के लिए बड़े-बड़े काम कर रही है। इसी की बजह से रोजगार मेले में बड़ी-बड़ी कम्पनियों द्वारा युवाओं को सेवायोजित किया जा रहा है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिजनौर के प्रधानाचार्य मंजुल मंयक की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन राजकीय आई.टी.आई. प्रधान सहायक राकेश कुमार शर्मा ने किया। विश्व युवा कौशल दिवस में आंचल कुमार प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नजीबाबाद, विशाल राठी जिला सेवायोजन अधिकारी बिजनौर, मारकण्डे चौरासिया (एमआईएस मैनेजर), रोहिताश्व कुमार पाण्डे (एमआईएस मैनेजर) कौशल विकास मिशन, धर्मेन्द्र कुमार, सेवा सिंह ढिल्लो, धीर सिंह, अर्जुन सिहं, विमल कुमार चन्दुला महाप्रबंधक मोहित पेपर मिल, किशन लाल प्रधानाचार्य, किसान निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गंज, एवं प्रतिनिधि समस्त आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

