
– गोवर्धन मीडिया ब्यूरो
बिजनौर। नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम बिजनौर में सोमवार, 14 जुलाई 2025 को जनपद स्तरीय जूनियर ताईक्वाण्डों बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन एवं समापन डा. कौशलेन्द्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर एवं डा. कृष्णाकांत राहुल उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर द्वारा किया गया। समापन समारोह में कौशलेन्द्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं युवा खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करती हैं। जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर सकते हैं।” वहीं, जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार ने कहा कि “खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि आत्मअनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क जैसी गुणों को भी विकसित करते हैं।” उन्होंने कहा कि जिला क्रीड़ा विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, ताकि छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और उच्च स्तर पर चयनित होने के अवसर मिल सकें। हिमांशु सहायक जिला खेल कार्यालय बिजनौर ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जो खिलाड़ी इस स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं, उनके लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के रास्ते खुलते हैं। साथ ही उन्होंने सभी प्रशिक्षकों और शारीरिक शिक्षकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने खिलाड़ियों को तैयार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में राजू राजपूत, सचिव, जिला बिजनौर ताइक्वांडो एसोसिएशन ने कहा कि “जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता है उन्हें सही मार्गदर्शन, मंच और निरंतर प्रशिक्षण की।” उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो सहित सभी खेलों को समान अवसर व महत्व मिलना चाहिए, जिससे खिलाड़ियों को बहुआयामी विकास का अवसर मिले। श्री राजू राजपूत ने कहा कि जिला क्रीड़ा विभाग द्वारा इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन सराहनीय पहल है, जो खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ाता है।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे –
ताईक्वाण्डों खेल के कैडेट वर्ग में अण्डर-33 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर सुरित, द्वितीय स्थान पर कुंजन व तृतीय स्थान पर याहिया रहें। वहीं, कैडेट वर्ग में अण्डर-37 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर निशान्त राजपूत, द्वितीय स्थान पर रजत सिंह व तृतीय स्थान पर मौ. रफाई रहें। अण्डर-41 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर शिवा सिंह, द्वितीय स्थान पर अक्ष व तृतीय स्थान पर हम्माद रहें। अण्डर-49 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर शौर्या, द्वितीय स्थान पर देव व तृतीय स्थान पर सामाद खान रहें। अण्डर-57 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर देव राजपूत, द्वितीय स्थान पर अर्श उस्मानी व तृतीय स्थान पर हमजा अंसारी रहें। अण्डर-65 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर मौ. उमर, द्वितीय स्थान पर वैदांश व तृतीय स्थान पर फैज अंसारी रहें।
जबकि, जूनियर वर्ग में अण्डर-45 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर आयुष, द्वितीय स्थान पर अनिकेत व तृतीय स्थान पर मंयक बाबू रहें। अण्डर-48 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर अभय, द्वितीय स्थान पर अंश व तृतीय स्थान पर यश सैनी रहें। जूनियर वर्ग में अण्डर-59 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर जतिन, द्वितीय स्थान पर नितिन व तृतीय स्थान पर उत्कर्ष रहें। जूनियर वर्ग में अण्डर-78 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर रितिक, द्वितीय स्थान पर मौ. मुजीब व तृतीय स्थान पर हुजैफ रहें।
प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल चमन सैनी, नसीम अहमद, जीवन सिंह, वंशिका, खुशी, आरिफ, स्टेडियम स्टाफ शबाब आलम, फिरोज खान, शुभम तोमर, जितेन्द्र कुमार, विशाल कुमार आदि उपस्थित रहें। इस दौरान खेल प्रेमियों एवं पत्रकार बंधु ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।




