टॉप न्यूज़देशबिजनौरयुवायूपी

“दिशा” की बैठक में लेटलतीफ अफसरों पर खफा हुए सांसद आजाद

- जिलाधिकारी से कहा, इनका स्पष्टीकरण तलब किया जाए, और अंतुष्ट जबाव मिले तो कार्यवाही करें

बिजनौर। सांसद नगीना लोकसभा क्षेत्र एडवोकेट चंद्रशेखर की अध्यक्षता में सोमवार, 17 नवंबर 2025 को विकास भवन सभागार में पूर्वाहन 11ः00 बजे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक संपन्न हुई। बैठक के निर्धारित समय के बाद उपस्थित होने वाले अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि उनका स्पष्टीकरण तलब करें। और, असंतुष्ट जवाब पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाएं।

बैठक शुरू करने से पहले सांसद चंद्रशेखर आजाद एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन परिसर स्थित डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद षुरू हुई बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि त्रैमासिक आयोजित होने वाली इस महत्त्वपूर्ण दिशा की बैठक को गंभीरता से लें। और, नियत समय पर उपस्थित होते हुए दिए गए निर्देशों का सख़्ती से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि यदि विभागीय अधिकारी उक्त बैठक में अनुपस्थित होने में असमर्थ है तो अपने स्थान पर अधीनस्थ अधिकारी को नामित करते हुए उसकी सूचना पूर्व में ही मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं और अपने प्रतिनिधि को समस्त अद्यतन सूचनाओं के साथ बैठक में प्रतिभाग के लिए भेजें। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देषित किया कि जिले में कोई भी पात्र विधवा/निराश्रित महिला पेंशन के लाभ से वंचित न रहने पाए। उनको आच्छादित करने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कैम्पों का आयोजन कर पात्रता के आधार पर लाभार्थियों का चयन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रामों में पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़क की समुचित मरम्मत न कराए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देष दिए कि प्राथमिकता के आधार पर सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने गांवों में निर्मित की जाने वाली सड़कों की सुरक्षा के दृष्टिगत घरों/घेरों का पानी सड़क पर छोड़ने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने की निर्देश दिए। उन्होंने नजीबाबाद एवं धामपुर शहर में बरसात के मौसम में कई दिनों तक जलभराव की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए नगर विकास के अधिकारियों के निर्देषित किया कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति उक्त शहरों अथवा किसी भी नगरीय क्षेत्र में न होने के लिए कार्य योजना बना कर शासन को प्रेषित करें। और, स्वीकृति के उपरांत तत्काल उसको धरातल पर उतारें ताकि शहरी क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पर नियंत्रण स्थापित हो सके।

सांसद अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लटके तारों को सही कराएं और जहां भी जर्जर तार पाए जाएं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सही कराना सुरक्षित करें। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने में अनावश्यक रूप से विलंब न करें। उन्होंने बैठक के दौरान शासन द्वारा संचालित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ उनका लाभ पहुंचाने के लिए निर्देषित किया।

बैठक का संचालन जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता के द्वारा किया गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देषों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस अवसर पर विधायक विधानसभा क्षेत्र चांदपुर स्वामी ओमवेश, मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुणाल रस्तोगी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रकाश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!