
नजीबाबाद, रा. पं. संवाददाता। जांच टीम को बीरुवाला में पट्टा सीमा से बाहर अवैध खनन मिला है। इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

अपर जिलाधिकारी श्रीमती वान्या सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देश पर शनिवार 11 अक्तूबर, 25 को खनन निदेशालय एवं सोशल से प्राप्त शिकायत के आधार पर जनपद में संचालित खनन पट्टा क्षेत्र ग्राम वीरू वाला स्थित तहसील नजीबाबाद खनन पट्टा क्षेत्र का तहसीलदार नजीबाबाद संतोष कुमार, नायब तहसीलदार अमित कुमार तथा खनन निरीक्षक सुनील कुमार ने खनन पट्टा स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जांच की ।
तहसीलदार ने बताया कि टीम को खनन पट्टा सीमा से आगे अवैध खनन मिला था। टीम को रेत-बजरी उत्खनन का काफी भाग समतल किया हुआ मिला था।
जांच टीम संयुक्त रिपोर्ट शासन को भेजने की तैयारी में है। बताया कि लगभग एक हजार घन मीटर से अधिक अवैध खनन मिला है। खनन निरीक्षक सुनील मौर्य ने बताया कि फाइनल रिपोर्ट जल्द तैयार होगी।


