बिजनौर, रा. पं. संवाददाता। विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर गोविंद मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने रविवार 5 अक्टूबर 2025 को प्रातःकाल एसआरएस चौराहे पर स्थित एक चाय के प्रतिष्ठान पर विश्व शिक्षक दिवस पर चर्चा की गई।
उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि हम 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे तो धूमधाम के साथ मनाते हैं, लेकिन युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर जो सम्मान दिया जाना चाहिए, वह नहीं दे रहे हैं। हमें हिंदुस्तान में भी विश्व शिक्षक दिवस को मनाना चाहिए, इसके लिए भारत सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए। उल्लेखनीय है कि विश्व में शिक्षकों, प्रोफेसर एवं शोधकर्ताओं को सम्मान दिए जाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
भारत में पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दिनेश चौहान, एडवोकेट राजीव चौहान, गणेश ठाकुर ,राकेश कुमार शर्मा, वीके वर्मा ,कमल वीर सिंह,राममूर्ति गौतम, आशाराम सिंह, राकेश कुमार रस्तोगी, अशोक कुमार अग्रवाल समेत गोविंदा मॉर्निंग क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।



