
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में श्रद्धा, भावनाओं और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित कार्यकर्ताओं और नेताओं ने श्रद्धेय नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके समाजवादी आदर्शों को नमन किया।
अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष शेख ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि नेता जी ने गरीब, किसान, नौजवान और समाज के वंचित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि नेता जी का जीवन सादगी, संघर्ष और सेवा का प्रतीक था। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में समानता, न्याय और भाईचारे का वातावरण स्थापित किया जा सकता है। श्री हुसैन ने कहा कि नेता जी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में की और समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज़ बनकर राजनीति में आए। अपने संघर्ष, समर्पण और जनसेवा के बल पर वे तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री बने, लेकिन सादगी और जनसंपर्क उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा।
विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने नेता जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों, किसानों, मजदूरों और नौजवानों के हितों की रक्षा की। उनके आदर्श और सिद्धांत समाजवादी विचारधारा की नींव हैं, जिन पर आज भी पार्टी गर्व करती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख ज़ाकिर हुसैन ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव धनंजय सिंह यादव ने किया।
इस अवसर पर डॉ. रमेश तोमर, राशिद हुसैन, महमूद कुरेशी, भोलू, डॉ. रहमान, शमशाद अंसारी, गजेंद्र सिंह देवल, मदन सैनी, प्रभा चौधरी, सतपाल सिंह, दारा सिंह, महमूद कस्सार, आयशा सिद्दीकी, हनी फैसल, अखलाक, पप्पू, तस्लीम सिद्दीकी, दिनेश चौधरी, मनोज राजपूत, डॉ. योगेंद्र सिंह, काशिफ खान, कृपा रानी प्रजापति, कमलेश भूय्यार, श्लोक पवार, मास्टर लईक अहमद, पंकज बिश्नोई, रामचंद्र भूय्यार, नमन प्रधान, उस्मान अल्वी, तेश यादव, सुधीर चौधरी, डॉ. इरफान मलिक, कासिम कुरैशी, सलीम सलमानी, मनु, संजय पाल, लाल सिंह कश्यप, अशोक गहलोत, अफजल उल हक, शाहिद प्रधान, आलोक चौधरी, जगदीश चौधरी, असलम, इरफान, फरमान, रविंद्र सिंह एडवोकेट, भानु गौड़ एडवोकेट, जितेंद्र कुमार एडवोकेट, देवेंद्र सिंह, शमीम अब्बास, रविंद्र पाल, सरबाज़, एडवोकेट अंकुर सैनी, सोनू सैनी, मोहित सैनी, शाहिद सलमानी, विकास राजपूत, विशाल आनंद, शैलेंद्र कुमार एडवोकेट एवं अहमद खिज़र खान सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता, नेता व नागरिक उपस्थित रहे।




