
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। रोटरी क्लब गंगा बिजनौर द्वारा सोमवार को स्थानीय एक रेस्टोरेंट में आयोजित मासिक बैठक में क्लब द्वारा आगामी माह में की जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर लिए गए निर्णय के अनुसार पूर्व निर्धारित प्रति माह होने वाले सुंदरकांड का आयोजन नवंबर के द्वितीय अथवा तृतीय शनिवार को होगा। इसके अलावा अब्दुल कलाम आजाद की जयंती पर क्यूज प्रतियोगिता, सरदार पटेल जी की जयन्ती पर भाषण प्रतियोगिता, अक्टूबर में मेडिकल कैम्प नवंबर में गंगा स्नान पर खिचड़ी वितरण आदि प्रोजेक्ट पर निर्णय हुआ इसके साथ ही महान व्यक्तियों की जयंती भी मनाई जाएगी और कुछ भाषण या वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। आज का समयबद्धता पुरस्कार प्रीति शर्मा को लॉटरी विधि से मिला।
अक्टूबर माह की रोटेरियन सूफिया विमल गुप्ता शालिनी गुप्ता की वैवाहिक वर्षगांठ पर केक काटा गया और उपहार दिया गया इसके उपरांत अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार अग्रवाल ने सभी साथियों को दिवाली की शुभकामनाएं एवं उपहार प्रदान किया।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष आदेश भटनागर ने की। संयोजक डॉ हितेश शर्मा रहे। अंत में क्लब की सचिव रेखा अग्रवाल ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब गंगा के चार्टर अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार अग्रवाल, सचिव रेखा अग्रवाल, क्लब की प्रथम महिला रोटेरियन पारुल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ इंदु मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष गजे सिंह, पूर्व अध्यक्ष आदेश भटनागर, पूर्व अध्यक्ष खगेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष हितेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सूफिया बानो, डॉ हितेश शर्मा, डॉ नवनेश कोठारी, राजीव गुप्ता, शिखा गुप्ता, रेखा शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, विमल गुप्ता, नारायणी अग्रवाल, नमों शर्मा आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।



