
नजीबाबाद, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। नजीबाबाद किसान सहकारी चीनी मिल के प्रबंध समिति निदेशक मंडल ने सोमवार को स्नेह रोड स्थित चीनी मिल पहुंचकर पेराई सत्र 2025-26 के संचालन के लिए किए जा रहे तकनीकी कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

निदेशक मंडल ने चीनी मिल के विभिन्न तकनीकी स्टेशनों का बारीकी से मुआयना किया। मिल के उपाध्यक्ष कु. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने मिल हाउस पर कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों से भी बातचीत की। केन अनलोडर पर पट्टियों पर लोडर की कॉपर वर्किंग के जटिल कार्य को प्रबंध समिति निदेशक मंडल ने काफी देर तक देखा।
प्रबंध समिति ने बॉयलर, पावर हाउस, बॉयलिंग हाउस से लेकर ड्रायर हाउस तथा मिल के वर्कशॉप का भी गहनता से निरीक्षण किया।
युद्ध स्तर पर हो रहे कार्यों की सराहना

प्रबंध निदेशक मंडल ने पेराई सत्र 2025-26 की तैयारी के लिए युद्ध स्तर पर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही, मिल परिसर में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा सेफ्टी मेजर (सुरक्षा मानकों) जैसे बेल्ट, हेलमेट और वेल्डिंग स्क्रीन का पूर्ण रूप से उपयोग कराए जाने के लिए प्रधान प्रबंधक सुभाष चन्द्र प्रजापति की खुले कंठ से सराहना की। उन्होंने मिल पेराई सत्र के रिपेयर मेंटेनेंस के कार्यों के लिए संतोष व्यक्त करते हुए कार्यों की सराहना की।
निरीक्षण टीम में ये रहे शामिल
निरीक्षण टीम में मिल प्रबंध समिति निदेशक मंडल के सदस्य, नजीबाबाद सहकारी चीनी मिल प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष कु. धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह, संचालक अजीत सिंह चौहान, सूरत पल सिंह, सुरेंद्र सिंह, राघव प्रताप सिंह, सचिन, सुधीर सिंह, प्रीतम सिंह पाल, मिल के मुख्य अभियंता प्रमोद, मुख्य लेखाकार कुमार नीरज पाण्डेय, मुख्य गन्ना अधिकारी आकाश तिवारी, मुख्य रसायन विद राधेश्याम गुप्ता, सुरक्षा प्रभारी आलोक कुमार गुप्ता, उप मुख्य अभियंता पंकज रावत, विद्युत अभियंता राजेंद्र सिंह, मैकेनिकल इंजीनियर विवेक यादव, राजेंद्र कुमार, सुयश द्विवेदी, तथा सभी तकनीकी स्टेशनों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

