बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। कोटद्वार में 13 से 15 अक्टूबर तक आयोजित इंटरस्टेट स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बिजनौर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ स्कूल, तिमरपुर, बिजनौर के 29 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सीनियर बालिका वर्ग में जूनियर बालिका वर्ग की कक्षा 7 की 12 वर्षीय जिया जिंदल ने सीनियर बालिकाओं को हराकर गोला फेंक (शार्ट फिट) में द्वितीय स्थान, चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंशिका ने ट्रिपल जंप में द्वितीय स्थान, मिताशा ने हाई जंप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अभिनव ने हटका रेस 100 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रिले रेस में अंशिका, प्रकृति, रितिका तथा अश्मिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन खिलाड़ियों के कोच वरुण काकरान रहे। सेंट जोसेफ स्कूल की प्रिंसिपल साइनी थामस ने इन सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


