
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में शनिवार 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने की तथा संचालन डॉ. रहमान ने किया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि “जयप्रकाश नारायण केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक विचार है — वह विचार जो अन्याय, असमानता और तानाशाही के खिलाफ खड़ा होता है। उन्होंने देश को यह सिखाया कि जब सत्ता अहंकारी हो जाए, तब जनता ही असली ताकत होती है। समाजवादी पार्टी उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। आज जब देश में लोकतांत्रिक मूल्यों पर खतरा मंडरा रहा है, तब जयप्रकाश नारायण के आदर्श पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गए हैं।”
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव समाज के हर वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है और लोकनायक के सिद्धांतों को व्यवहार में लाने का कार्य करती है। युवा वर्ग को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सत्य, न्याय और समानता के मार्ग पर चलना चाहिए।
वक्ताओं ने जयप्रकाश नारायण के जीवन, उनके संघर्षों और लोकतंत्र को बचाने में निभाई गई उनकी ऐतिहासिक भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने सत्ता के विरुद्ध सत्य और जनहित की आवाज बुलंद की, जिसके कारण उन्हें सच्चा लोकतंत्र सेनानी कहा जाता है।
विचार गोष्ठी में गजेंद्र सिंह देवल, प्रभा चौधरी, सतपाल सिंह, महमूद कस्सार, राधा सैनी, मदन सैनी, बी.के. कश्यप, अखलाक पप्पू, अफजल उल हक, रामचंद्र भूय्यार, नमन प्रधान, डॉ. इरफान मलिक, संजय पाल, कासिम कुरैशी एवं अहमद खिज़र खान सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।



