
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देश पर महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 (नारी,सुरक्षा,सम्मान एवं स्वालंबन) अभियान के अंतर्गत हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन व वन स्टॉप सेंटर टीम ने शुक्रवार को जीजीआईसी, बिजनौर की बालिकाओं को स्कूटी चलाना सिखाया, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाली बालिकाओं में आत्मविश्वास की भावना बढ़ सके तथा आवागमन करने के लिए पुरुष पर निर्भर न रहना पड़े।

इसके साथ ही पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय नवादा हल्दौर विद्यालय की बालिकाओं के साथ जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के अधिकारों एवं कानूनों के विषय में तथा विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के विषय में जानकारी दी गई।
इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन,181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन तथा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के विषय में पूर्ण जानकारी दी गई।
इसके अलावा ब्लॉक किरतपुर में भी मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ, ISB ब्लॉक मिशन प्रबंधक ब्लॉक उपस्थित रहे।




