बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र, बिजनौर में सोमवार 12 अक्टूबर को आध्यात्मिक उल्लास और ईश्वरीय वातावरण में भव्य दीपावली समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम सदर श्रीमती ऋतु रानी ने दीप प्रज्ज्वलित करके एवं ईश्वरीय ध्वनि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद एआरटीओ रुड़की श्रीमती एल्विन ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था आत्मिक जागृति, नारी सशक्तिकरण एवं समाज में नैतिक मूल्यों के उत्थान का कार्य कर रही है।
समारोह में बच्चों ने शानदार गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिजनौर की सर्किल इंचार्ज बी.के. सुरेश दीदी ने कहा कि सच्ची दीपावली तभी मनती है जब आत्मा परमात्मा की ज्योति से जुड़कर अपने भीतर के अंधकार को मिटाती है।
इस अवसर पर बी के. जगपाल, बी.के. अनीता, बी.के. रघुवीर विश्नोई, बी.के. रीता, बी.के. अनुज एवं बी.के नेहा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में उपस्थित भाई-बहनों ने “स्वच्छ मन, स्वर्णिम भारत” का संकल्प लेते हुए आत्मिक उल्लास और दिव्य आनंद के साथ दीपावली का पर्व मनाया।



