
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति किरण पाल कश्यप ने बिजनौर में बिलाई चीनी मिल द्वारा किसानों को विगत पेराई सत्र 2024-25 के गन्ना मूल्य का पूर्ण भुगतान न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि यदि 15 दिन के भीतर किसानों को उनके गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान नहीं किया जाता है, तो मिल के विरुद्ध आरसी की कार्रवाई शुरू की जाए।

सभापति कश्यप मंगलवार 14 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में बिजनौर और अमरोहा के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने समिति के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए जनहित के कार्यों पर जनप्रतिनिधियों के पत्रों का समय पर जवाब देने के निर्देश दिए।
कश्यप ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जिले में मानव-गुलदार संघर्ष को न्यूनतम स्तर पर लाने की कोई कोशिश की जाए ताकि कोई जनहानि न हो। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के पत्रों का 15 दिन के भीतर लिखित जवाब देने और की गई कार्यवाही से उन्हें अनिवार्य रूप से अवगत कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को वर्तमान पेराई सत्र के अंतर्गत भी किसानों को गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान 15 दिन के भीतर सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े और वे अपनी जरूरतों को समय पर पूरा कर सकें।
बैठक में ग्राम्य विकास, नगर विकास, सिंचाई, बेसिक शिक्षा, विकास, राजस्व, चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा, खाद्य एवं रसद, गृह, ऊर्जा, आबकारी, सांस्कृतिक, पर्यटन, होमगार्ड, पर्यावरण, पंचायती राज और लोक निर्माण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
डीएम जसजीत कौर ने सभापति को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप मा. सदस्यों के पत्रों का निस्तारण समय पूर्वक कराते हुए संबंधित सदस्य गांव को भी अवगत कराया जाएगा तथा उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः तथा गंभीरता पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर/जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला, सभी उप जिलाधिकारी सहित बिजनौर एवं अमरोहा जिलों के संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




