
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में बुधवार 15 अक्टूबर को जिला स्तरीय जूनियर ताइक्वांडो (बालक वर्ग) प्रतियोगिता हुई, जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 45 किलोग्राम भार वर्ग में जिगर कश्यप ने प्रथम, अक्षित ने द्वितीय, मोहम्मद साउद उस्मानी ने तृतीय स्थान पाया।

प्रतियोगिता में 48 किलोग्राम भार वर्ग में देव राजपूत ने प्रथम, 51 किलोग्राम वर्ग में अनस, 55 किलोग्राम वर्ग में जतिन तोमर, 59 किलोग्राम वर्ग में शाद अली, 63 किलोग्राम वर्ग में वेदांश शर्मा, 68 किलोग्राम में आयुष कटारिया, 73 किलोग्राम वर्ग में वीक्षित सैनी, 78 किलोग्राम वर्ग में नितिन कुमार, 78 से ज्यादा किलोग्राम भार वर्ग में मोहम्मद उमेर ने प्रथम स्थान पाया। विजेताओं को नकद पुरस्कार उनके बैंक खातों में कोषागार के माध्यम से भेजा गया। इससे पहले ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा क्षेत्रीय मंत्री (पश्चिम) हरजिंदर कौर ने किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में खेलों को नई दिशा मिल रही है। सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट और खेल नीति जैसी योजनाओं से खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं।
जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है। जिससे वे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर ताइक्वांडो संघ के सचिव राजू राजपूत, खेल कार्यालय सहायक हिमांशु आदि मौजूद रहे।


