बिजनौर, रा. पं. संवाददाता। जनपद में संचालित राजकीय आईटीआई बिजनौर ,नगीना, नजीबाबाद, धामपुर एवं अफजलगढ़ में अभी तक हुए चार चरण के प्रवेश के उपरांत भी कुछ ट्रेड में कुछ सीट रिक्त रह गई है जिनका विवरण www.scvtup.up.in पर उपलब्ध हैं। यह जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश शर्मा ने बताया कि इन सीटों पर प्रवेश के लिए पुराने पंजीकृत; अभ्यर्थी पोर्टल पर विकल्प परिवर्तन कर सकते हैं तथा ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है ऑनलाइन आवेदन कर संबंधित संस्थान में 17 अक्तूबर 2025 तक उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश हेतु मुख्यतः ड्रेस मेकिंग एवं पेंटर जनरल ट्रेड में सीटें उपलब्ध हैं।
Related Articles
Check Also
Close


