
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। न्यूट्रॉऔषधि के आयुर्वेदिक उत्पाद जैसे डिटॉक्स टी, सुपर बेरी तथा Spirulina, आदि लोगों को स्वस्थ रखने में सहायक हैं, वहीं यूनिपे डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान कर रहा है।
यह जानकारी बिजनौर में रविवार 14 सितम्बर को यूनिपे डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड (न्यूट्रॉऔषधि) द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को स्वास्थ्य और साथ ही रोजगार के नए अवसर प्रदान करना था।
इस अवसर पर न्यूट्रॉऔषधि द्वारा प्रस्तुत स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों और यूनिपे डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदान किए जा रहे रोजगार के अवसरों का विस्तृत परिचय दिया गया। वक्ताओं ने विशेष रूप से यूनिपे डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एसके यादव के मार्गदर्शन और दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कंपनी आज देशभर में लोगों को स्वास्थ्य और रोजगार दोनों का सशक्त संदेश दे रही है।
कार्यक्रम में हरिद्वार से मनोज बिष्ट एवं सुबाश बिष्ट शामिल हुए। बिजनौर से मुस्तकीम अहमद, मनोज कुमार, सुभाष चंद, हेमन्त चौधरी, नईम अहमद और महिला शक्ति की प्रतिनधि श्रीमती दीपा, अनु सैनी, शीतल रानी, समेत रूबी रानी, ललिता रानी आदि सहित 35-40 व्यक्ति उपस्थित रहे।



