
महिला सशक्तिकरण एवं शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। महिलाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनें। यह विचार शुक्रवार को विकासखंड अफजलगढ़ के ग्राम माननगर में पंचायत घर के प्रांगण में शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जन चौपाल में व्यक्त किये गये।

चौपाल में गांव की समूह की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशाओं, एवं किशोरी बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण एवं शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए एडीओ आईएसबी इकबाल अहमद ने कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना दिव्यांग पेंशन योजना,सामूहिक विवाह योजना पारिवारिक लाभ योजना मनरेगा योजना, उज्ज्वला योजना मातृ वंदना योजना जन आरोग्य योजना तथा समूह के अंतर्गत संचालित रिवाल्विंग फंड सामुदायिक निवेश निधि तथा अंबेडकर विशेष प्रोत्साहन रोजगार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित थानाध्यक्ष अफजलगढ़ सुमित राठी ने महिलाओं को साइबर क्राइम तथा एआई के द्वारा ठगी से बचने के लिए सावधान किया। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए संचालित सभी हेल्पलाइन नंबर एवं महिलाओं को किसी भी प्रकार के शोषण से बचने के उपायों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में इकबाल अहमद, एडीओ आईएसबी, इंस्पेक्टर अफजलगढ़ सुमित राठी, बीएमएम विशेष कुमार, ग्राम प्रधान संजय कुमार एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं ।
इसके अलावा शुक्रवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, मीरापुर बांगर में युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।



