
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। सिविल लाइन स्थित पुराना महिला चिकित्सालय में गुरुवार को सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक में सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग की गई।

पुलिस विभाग से रिटायर्ड बलजीत सिंह ने पेंशनर्स को धोखाधड़ी करने वालों से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि एटीएम कार्ड पर एक सीवी वी नंबर होता है जिसको किसी के साथ भी शेयर न करें। खाताधारक से बैंक कोई जानकारी प्राप्त नहीं करता किसी भी ऐसी कॉल का जवाब ना दें जिसमें खाते की जानकारी की गई हो अपने एटीएम के ओटीपी न को किसी के साथ साझा न करें। सतर्क रहें सावधान रहें लालच में न आएं और धोखाधड़ी से बचें।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष देशराज ने कहा कि इस वर्ष नवंबर तक संगठन का कार्यकाल नवंबर माह तक पूरा हो जाएगा। चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अपना सदस्यता शुल्क आज अवश्य जमा कर दें और चुनाव प्रक्रिया में सहभागिता करें। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने संगठन की ओर से मांग की कि सरकार पेंशनर्स की आयु 65, 70 और 75 वर्ष पूरी होने पर पेंशन में क्रमश: 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत ओर 15 प्रतिशत की वृद्धि करे।
संरक्षक बलवीर सिंह ने मांग की कि कैशलेस चिकित्सा सुविधा को सरकार सभी निजी अस्पतालों में भी लागू करें जिससे पेंशनर्स को इसका लाभ प्राप्त हो सके। संगठन द्वारा यह भी मांग की गई की 18 माह के रुके हुए एरिया का भी सरकार भुगतान करें। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष शिवध्यान सिंह तथा संचालन जिला मंत्री योगेश्वर ने किया। इस अवसर पर बताया गया कि अगली बैठक 01 अक्टूबर 2025 को होगी, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में ओम सिंह,बृजेश सिंह, शमशेर सिंह राठी, प्रीतम सिंह, बलजीत सिंह, शूरवीर सिंह, देशराज सिंह, दिग्विजय सिंह बलबीर सिंह, जयपाल सिंह, हरवीर सिंह, लीलापत,ओम सिंह, टीकम सिंह, रामपाल सिंह अहलावत, रोहतास सिंह, कल्याण सिंह, डॉ.ब्रजवीर सिंह, अमन सिंह, धर्मपाल सिंह समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।




