बिजनौर, रा. पं. संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद बिजनौर के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार ने शासन से मांग की है कि शिक्षा मित्रों को समय से मानदेय का भुगतान दिलाया जाए।
उन्होंने कहा है कि शासन की ओर से अभी तक बेसिक के शिक्षामित्रों के लिए कोई बजट जारी नही किया गया है इससे जनपद के बेसिक के सभी 79 शिक्षामित्रो के सम्मुख आर्थिक संकट पैदा हो गया है।
श्रवण कुमार ने कहा है कि मई-जून माह मे ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शिक्षामित्रों से सरकार के निर्देश पर समर कैम्प का आयोजन कराया गया था परंतु तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी समर कैंप के मानदेय नहीं दिया गया है। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास की बात करती है वहीं बेसिक शिक्षा मे कार्यरत शिक्षामित्रो को कभी कभी तीन- चार माह मानदेय का भी इंतजार करना पड़ जाता है।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार ने शासन से मांग की है कि बेसिक के शिक्षामित्रों की ग्रांट व समर कैम्प मानदेय की ग्रांट तत्काल प्राप्त करायी जाए, ताकि शिक्षामित्रों की मानदेय संबधी समस्या का निदान हो सके।



