
नजीबाबाद, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। आज भारतीय कितीसान यूनियन की मासिक पंचायत गन्ना समिति नजीबाबाद पर ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समस्याओं पर विचार किया गया।
इस अवसर पर पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए अधिक से अधिक मदद करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने प्रशासन से रावली तटबंध को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में गुलदार के लगातार हमला किये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से अपील की कि गुलदार के हमलों से ग्रामीणों को राहत दिलाए।
भाकियू नेताओं ने बिजली व्यवस्था में सुधार करने, शासन से गन्ना मूल्य ₹500 प्रति क्विंटल घोषित करने, चीनी मिल बरकतपुर को क्षमता के अनुरूप गन्ना दिए जाने, नजीबाबाद चीनी मिल को समय से चलाए जाने तथा अंश निर्धारण सही करने की मांगें भी कीं। पंचायत का संचालन साजिद अहमद ने किया। ।
जिला उपाध्यक्ष मदन चौहान, मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष रामेंद्र सिंह,प्रांतीय नेता अजय कुमार, वीरेश राणा,मुकुल कुमार,सूरज, अजीत, पप्पू, अमित कुमार, योगेंद्र सिंह, विजय, अर्जेन्द सिंह,परवेज, नफ़ीश, ज्ञान सिंह, जय सिंह,राज सिंह, रजत, बंटी आदि मौजूद थे।

