
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो । राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह आचार्य ने कहा है कि पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने सदस्यता अभियान को और मजबूती के साथ चलने पर जोर दिया। सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई, वहीं 23 सितंबर को मुरादाबाद में प्रस्तावित मंडलीय सम्मेलन की रूपरेखा भी तैयार की गई।
रालोद के जिला कार्यालय पर मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह आचार्य ने 23 सितंबर को मुरादाबाद में प्रस्तावित मंडलीय सम्मेलन की पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह आचार्य ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान को और तेजी से चलाने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
जिला अध्यक्ष अली अदनान ने कहा कि रालोद सभी वर्गों को साथ लेकर कार्य कर रही है। चौधरी चरण सिंह की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाना जरूरी है। पूर्व विधायक चौधरी सुखबीर सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर चलकर ही राष्ट्र का भला किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी मुखिया केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री चौधरी जयंत सिंह युवाओं को रोजगार देने में जुटे हैं। चौ. सुखबीर सिंह ने कहा कि किसान व नौजवान हितों के लिए कार्य करना होगा। रालोद के वरिष्ठ नेता खान जफर सुल्तान ने संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट प्रयास करने पर जोर दिया। जबकि प्रदेश महासचिव चौधरी ब्रजवीर सिंह ने पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने को कहा।
पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर सिंह ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। बैठक में पूर्व विधायक सुखबीर सिंह, खान जफर सुल्तान , प्रदेश महासचिव चौधरी ब्रजवीर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर सिंह ढाका, पूर्व जिला अध्यक्ष अली अदनान, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, धामपुर चेयरमैन रवि चौधरी, चंद्रपाल वाल्मीकि, हरवीर सिंह, सुरेंद्र चिकारा,प्रदेश महासचिव युवा रालोद शिवम राणा, जयपाल सिंह, लव कुश फौजी,डॉ समरपाल सिंह,रणधीर सिंह, विकास कुमार, इरफानुद्दीन, मास्टर सतेंद्र, प्रीतम सिंह, अवनीश राठी, अलवेल सिंह ,कल्लू सिंह सारंग,सिद्धार्थ चौहान, छोटन सिंह, जोगेंद्र सिंह, मोहम्मद अरशद, हरेंद्र तोमर,बृजराज सिंह, सुरेंद्र सिंह,शैलेंद्र ढाका, शिथुन चौधरी, हनी तोमर, यश कश्यप, परितोष चंदेल, शौर्य प्रताप, वंश सारंग, ओमवीर मलिक, जवरपाल सिंह, सुभाष काकरान, विजेंद्र राणा, रवि कुमार, सुरेश पाल, राकेश कुमार चौधरी, सुशील चौधरी, फैसल बस्सी , वकील अहमद, अनु चौधरी, यशपाल सिंह, नेपाल सिंह आर्य, राम सिंह, सुरेंद्र नींदना, पीयूष चंदेल, मोहम्मद असलम, अली सलमान, महेंद्र सिंह, मुनेश राठी, मनोज कुमार, अजय पाल सिंह, आदि ने विचार रखे। बैठक का संचालन मुफीस आलम उर्फ गुड्डू ने किया।



