
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। बिजनौर विधानसभा क्षेत्र के बालाजी बेंक्वेट हॉल ,चंदक में रविवार को भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का “किसान भाईचारा सम्मेलन” आयोजित किया गया, जिसमें किसानों की समस्याएं प्रमुखता से उठाई गईं।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत महासागर ने कहा कि वर्तमान सरकार में किसान त्रस्त हैं। उन्होंने एमएसपी, गन्ने का मूल्य भुगतान आदि की समस्याएं उठाईं।
किसान मोर्चा मुरादाबाद के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राणा ने जाट समुदाय से भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर को पूर्ण समर्थन देकर उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

पार्टी के बिजनौर विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम भाईचारा कमेटी के अध्यक्ष रजत कुमार ने बहुजन समाज के लोगों से एकजुट होकर आजाद समाज पार्टी में शामिल होकर सांसद चंद्रशेखर के हाथ मजबूत करने की अपील की। इस अवसर पर मोहम्मद ताहिर, सतेंद्र कुमार, भीमसेन हल्दिया आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

भारी बारिश के बावजूद लोग अपने स्थान पर घंटों बैठे और खड़े रहे। सम्मेलन में आए सभी साथियों ने एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

