बिजनौर, रा. पं. संवाददाता। शैक्षिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति अथवा शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के स्तर से आवेदन किये जाने की अन्तिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित है।
यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 को छोड़कर) अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु छात्र-छात्राओं के स्तर से आवेदन किये जाने की अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर 2025 तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति की वेबसाइट (https://scholarship.up.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।




