
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। डीएम जसजीत कौर ने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित विभागीय प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि औद्योगिक विकास में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से निवेशकों एवं उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता एवं तत्परता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनपद का औद्योगिक विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके।

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा विदुर सभागार में मंगलवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति एवं व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने एमओयू क्रियान्वयन तंत्र की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में हस्ताक्षरित एमओयू को यथाशीघ्र धरातल पर लाने तथा उन्हें यथाशीघ्र उत्पादनरत बनाने के लिए प्रयास करें।
उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के त्वरित गति से निष्पादन करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारी को दिए। बैठक के दौरान जीएसटी सुधार- 2025, आम आदमी के लिए राहत, सरलीकरण और व्यवसायों के लिए बढ़ावा विषय पर उधमियों एवं व्यापारियों के साथ चर्चा भी की गई।
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित उद्यमियों एवं व्यापार बंधुओं द्वारा केंद्र सरकार द्वारा घटाई गई जीएसटी दरों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जीएसटी, उद्योग, खादी ग्राम उद्योग, पंचायत राज, खाद्य सुरक्षा विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा उद्योग एवं व्यापार बंधु मौजूद थे।


