
नहटौर, रा. पं.संवाददाता। विकास खण्ड नहटौर परिसर में शुक्रवार को नहटौर क्षेत्र के विधायक ओम कुमार तथा ब्लॉक प्रमुख राकेश चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।

यह आउटलेट स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने, मिशन शक्ति के तहत ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के माध्यम से आजीविका के नए अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी प्रताप सिंह, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) दीनदयाल सिंह, ब्लॉक मिशन मैनेजर महेश कुमार तथा मो. परवेज़ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विदुर ब्रांड आउटलेट के माध्यम से स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विविध स्वदेशी उत्पाद—जैसे खाद्य सामग्री, स्वच्छता एवं घरेलू उपयोग की वस्तुएं—अब स्थानीय स्तर पर सहज उपलब्ध होंगे। यह पहल महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के साथ-साथ वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी साकार करेगी।


