
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। उप्र माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा पुरस्कार योजनान्तर्गत माटीकला से सम्बंधित कामगारों, शिल्पियों, मूर्तिकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माटीकला बोर्ड के माध्यम से पुरस्कार योजना संचालित की गई है। इस योजना के अन्तर्गत माटीकला कारीगरों को आंकड़ा संग्रहण/चिन्हीकरण के अन्तर्गत माटीकला बोर्ड में सूचीबद्ध होना आवश्यक है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एसएल अग्रवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि माटीकला के कारीगरों को मण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु क्रमशः रु. 15000, रु. 12000 एवं रु. 10000 दिये जाने का प्राविधान है। उन्होंने बताया कि माटीकला से जुड़े इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट https://upmatikalaboard.in/ पर “योजनाएं” विकल्प में वर्णित “माटीकला पुरस्कार योजना” बिन्दु पर जाकर 25 सितंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए, प्रतिभागी को स्वयं के खर्च पर प्रतिभाग करना होगा।



