हरिद्वार, रोहित सिंह संवाददाता। हरिद्वार जिले के लक्सर बलावली मार्ग पर उस वक्त हंगामा हो गया, जहां एक पिकअप वाहन ने गाय को टक्कर मार दी। इसमें गाय की मौत हो गई। इसके बाद जब पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें प्रतिबंधित मांस मिला, जिसे देख लोग आगबबूला हो गए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दी। मामला बिगड़ता देख कई थानों से पुलिस बुलानी पड़ी। फिर भी लोग शांत नहीं हुए।
दरअसल, लक्सर-बलावली मार्ग पर प्रतिबंधित मांस से भरी पिकअप गाड़ी से एक गाय को टक्कर लग गई थी, जिसमें गाय की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के समर्थन में खानपुर विधायक उमेश कुमार भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए।
पुलिस ने लोगों को समझने का प्रयास किया लेकिन हंगामा इतना बढ़ा कि कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी और लक्सर बलावली मार्ग पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने मांस से भरी गाड़ी को आग लगा दी, जिसमें सड़क पर अफरा तफरी मच गई,गाड़ी को आग लगने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर वह भाग निकला।



