
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। डीएम जसजीत कौर ने 30 सितंबर तक ‘नो हेल्मेट, नो फ्यूल’ अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान जन सुरक्षा और सड़क सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। हेल्मेट न पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है।
डीएम श्रीमती कौर ने बताया कि पूर्व मे भी जनपद में इस प्रकार का अभियान सफलतापूर्वक क्रियान्वित हुआ है, जिससे हेल्मेट उपयोग में वृद्धि के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 129 के द्वारा दो पहिया चालक एवं पिलियन के लिए हेल्मेट का उपयोग अनिवार्य है तथा 194 डी इसके उल्लंघन पर दंड का प्रावधान करती है। उन्होंने जनपद बिजनौर के सभी फ्यूल पम्प संचालकों एवं स्वामियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी ऐसे दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल की बिक्री नहीं करेंगे, जिसके चालक अथवा पिलियन ने हेल्मेट नहीं पहना है। सभी फ्यूल पम्प संचालक एवं स्वामी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा सदैव सक्रिय रहे।



