
नजीबाबाद, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता।
नजीबाबाद तहसील के चौधरी चरण सिंह सभागार में मंगलवार, 02 सितसंबर 2025 को एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन, बिजनौर के तत्वावधान में भूतपूर्व सैनिकों की एक बैठक हुई। जिसमें एसोसिएशन की नजीबाबाद तहसील इकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया।

एसोसिएशन की नजीबाबाद तहसील इकाई की कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से गोपाल शरण अध्यक्ष, विजय राणा संरक्षक, कपिल देव सह संरक्षक, विजयवीर सह संयोजक, रणवीर सिंह महासचिव, राजीव राठी सचिव, सुशील शुक्ला कोषाध्यक्ष और डालचंद संगठन मंत्री मनोनीत किये गये।

बैठक में उपस्थित नजीबाबाद के ब्लॉक प्रमुख तपराज देशवाल ने पूर्व सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वसमाज को नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने पूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि समाज के बीच जाकर नशे की लत से दूर रहने का काम करें। बैठक की अध्यक्षता सरदार जगजीत सिंह एवं संचालन जिला संगठन मंत्री पूर्व सैनिक देवेंद्र संतोषी ने किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, संरक्षक यशपाल, सह संरक्षक अरविंद लांबा, जिला महामंत्री नरेश कुमार, मुकेश कुमार, खिलेंद्र सिंह, अरुण विश्नोई, ईशम सिंह आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।



