
नजीबाबाद, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा क्षेत्र इकाई अध्यक्ष नरेंद्र कुमार रवि ने कहा कि बसपा प्रदेश में 5वीं बार अपनी सरकार बनाएगी।

श्री रवि क्षेत्र के ग्राम नजीमपुर व नंगला उब्बन में आयोजित बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में ग्रामीणों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी देश में बहुत बड़ी ताकत बनकर उभरेगी।
बैठक को संबोधित करते हुए नंदराम प्रजापति ने कहा कि वोट का अधिकार हमें बाबा साहब ने दिया है आज उस वोट की कीमत यह है कि बड़े-बड़े नेता, दलित बस्तियों में जाकर दलितो के पैर छूते हैं और उनके घर-दरवाजे पर जाकर खाना खाते हैं। यह सब बाबा साहब के वोट के अधिकार की वजह है। मान्यवर कांशीराम व बहन जी की वजह से प्रदेश के अंदर बसपा की चार बार सरकार बनी। एससी, एसटी और ओबीसी के लिए जो कार्य 70 साल तक नहीं हुए थे। वे कार्य बहन जी ने अपने शासनकाल में करवाये। इस अवसर पर बूथों का गठन भी किया गया। बैठक में गांव के बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उन्होंने प्रण लिया कि हम किसी के बहकावे में नहीं आएंगे और बहुजन समाज पार्टी की 5 वी बार सरकार बनाएंगे।
बैठक को विधानसभा क्षेत्र प्रभारी डीपी सिंह रवि ने भी संबोधित किया। बैठक में बसपा के विधानसभा क्षेत्र इकाई के उपाध्यक्ष भूरे भाई सरिता देवी, दीपा देवी, सुमन सिंह, सत्येंद्र कुमार, सचिन कुमार, मोहन सिंह, हनी गौतम, विवेक कुमार, हर्ष कुमार, सोनू ,उमेश कुमार, चरण सिंह, प्रमोद कुमार, बलवीर सिंह, पवन कुमार, राजेंद्र सिंह, आकाश कुमार, दिवाकर, संदीप आदि उपस्थित थे।




