
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि बिजनौर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को अधिकारी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ चलाएं।

श्रीमती कौर सदर तहसील के डबाकरा हाल में शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए आयोजित अंतर विभागीय समन्वय बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक तथा 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर समुचित साफ सफाई बनाए रखें तथा समय समय पर कीटनाशक दवाओं एवं फॉगिंग कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि संचारी रोग एवं वैक्टर जनित रोग के बचाव व सावधानी के बारे में निरंतर प्रचार-प्रसार कराएं तथा अभियान को पूर्णतः सफल बनाने में किसी भी स्तर से कोई कसर न छोडी जाये। उन्होंने कहा कि डेंगू/संचारी रोगों तथा मलेरिया बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है तथा इसके लिए अंतर विभागीय सहयोग से संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जाये।
उन्होंने जिला पंचायत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विशेषकर झाड़ियों की कटाई करना सुनिश्चित करें एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई तथा जल निकासी का विशेष ध्यान रखे। नगरीय क्षेत्रों मे समस्त अधिशासी अधिकारी कचरा निस्तारण तथा नालियों की सफाई के साथ-साथ पेयजल की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखें। अपने रोस्टर के अनुसार कार्य करते हुये बुखार के रोगी मिलने पर विशेषतया उस क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फॉगिंग कराये जाने के निर्देश प्रदत्त किय जाये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी कौशलेंद्र सिंह, आईएएस/ बीडीओ कुणाल रस्तोगी, जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता तहसीलदार सदर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


