
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने शनिवार को पूर्वाह्न जिले के 22 परीक्षा केन्द्रों में 02 पालियों में संचालित उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 को सुचारु, नकल विहीन, शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न करने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप संपन्न कराई जाए ताकि किसी भी स्तर पर कोई व्यवधान अथवा अव्यवस्था न होने पाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में मोबाइल तथा किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर प्रवेश न करने पाए तथा सघन तलाशी के उपरांत ही परीक्षार्थी को परीक्षा कक्षा में प्रवेश कराएं। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति उन्होंने संतोष व्यक्त किया।

तदुपरांत जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के साथ कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल/गंगा बैराज का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।



