
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। डीएम जसजीत कौर ने बुधवार को विकास भवन परिसर से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित ‘पोषण माह’ के अंतर्गत 17 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर 2025 तक संचालित एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए “सेवा पखवाड़ा” रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर डीएम श्रीमती कौर ने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, द्वारा बुधवार 17 सितंबर से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ की शुरुआत की जा रही है, यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित ‘पोषण माह’ के साथ मनाया जाना प्रस्तावित है। डीएम ने महिलाओं और बच्चों की देखरेख करने वाली संस्थाओं, वन स्टॉप केन्द्र, जिला बाल संरक्षण इकाई, हब फॉर वूमेन इम्पॉवरमेन्ट तथा चाइल्ड हेल्पलाइन सहित विभिन्न विभागीय कार्यालयों में निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शीतल वर्मा सहित अन्य विभाग की अधिकारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद थी।

