
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। डीएम जसजीत कौर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित निर्माणाधीन ब्लॉक ए भवन के दूसरे भाग का विस्तृत रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था सिडको द्वारा निर्मित किए जाने वाले भवन बी का नक्शा देखा और उसमें निर्माण होने वाले कमरों आदि की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था द्वारा अब तक का निर्माण कार्य निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार प्रगति पर पाया गया।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि निर्माण सामग्री की लैब जांच कराए और समय-समय पर भवन निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता की समय समय पर खुद भी जांच करते रहें। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन ब्लॉक बी भवन को निर्धारित डिजाइन, क्वालिटी के अनुसार टाइमलाइन के मुताबिक पूर्ण करना सुनिश्चित करें और निर्माण सामग्री में किसी भी प्रकार की लापरवाही और अनिमियतता न बरतें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह, लोक निर्माण विभाग तथा कार्यदाई संस्था के अधिकारी मौजूद थे।



