
नूरपुर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। भुईयार समाज उत्थान समिति की एक बैठक नूरपुर के गांव मनुपुरा मे देवराज भुईयार के आवास पर आयोजित हुई।
बैठक में बिजनौर से पहुंचे समिति के संरक्षक राजपाल भुईयार ने जिला मुख्यालय पर भुईयार धर्मशाला भूमि क्रय हेतु समाज के व्यक्तियों से विचार-विमर्श किया। समिति के जिला महामन्त्री बलजीत सिंह ने धर्मशाला भूमि क्रय हेतु सभी से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की।

बैठक की अध्यक्षता नूरपुर क्षेत्र के अध्यक्ष कैलाश भुईयार व संचालन महामन्त्री बिजेंद्र सिंह भुईयार ने किया।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष बलवंत सिंह, कार्यवाहक सदस्य सुरेश कुमार, मन्त्री ओमकार जी,प्रचार मन्त्री शेर सिंह,संगठन मन्त्री भोपाल सिंह,प्रेमचंद भुईयार,प्रवेन्द्र भुईयार,विजयपाल, हरपाल भुईयार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


