
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। नूरपुर के विधायक राम अवतार सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षा और शिक्षक उपेक्षित हैं, लेकिन सपा की सरकार बनने पर इन समस्याओं का समाधान होगा। श्री सैनी शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा क्षेत्र में उठाए गए क्रांतिकारी कदमों जैसे मुफ्त किताबें, यूनिफॉर्म, लैपटॉप वितरण और शिक्षक प्रशिक्षण की चर्चा की।

शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अनेक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सपा जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन, नूरपुर विधायक राम अवतार सैनी और समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष लईक अहमद खान ने शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंटकर उनके शिक्षा क्षेत्र में योगदान की सराहना की। सम्मानित किए गए शिक्षकों में मास्टर सैयद बिलाल, रुबिका शर्मा, एस पी गंगवार, बलेश कुमार, तेजपाल सिंह, भूपेंद्र पाल सिंह, सुभाष बाबू, प्रदीप कुमार, विनीत गहलोत, वाजिद हुसैन, रश्मि चौहान, अलका अग्रवाल, साकिब समी, राजेंद्र कुमार, अनुराग भारद्वाज और करनवीर सिंह आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि, “शिक्षक न केवल ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं, बल्कि समाज को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समाजवादी पार्टी ने हमेशा शिक्षकों के सम्मान और कल्याण को प्राथमिकता दी है।” उन्होंने सपा सरकार (2012-2017) के कार्यकाल का जिक्र करते हुए बताया कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में स्कूलों का बुनियादी ढांचा मजबूत किया गया, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया गया। उन्होंने वादा किया कि 2027 में सपा की सरकार बनने पर शिक्षकों का सम्मान और सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने सपा सरकार के शिक्षक कल्याण प्रयासों की सराहना की। शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष लईक अहमद खान ने शिक्षकों से सपा के साथ जुड़कर शिक्षा सुधार में योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रहमान ने किया।
कार्यक्रम में जिला महासचिव धनंजय यादव, दीपक सैनी, महमूद कस्सार, प्रभा चौधरी, चौधरी दारा सिंह, उमेश कुमार,कमलेश भुईयार, हनी फैसल, बीके कश्यप, राधा सैनी, मनोज राजपूत, कृपा रानी प्रजापति, पंकज बिश्नोई, दिनेश चौधरी, नमन प्रधान, सतपाल सिंह, मुदित त्यागी, कासिम कुरैशी, काशिफ खान, राम चंद्र भुइयार, लाल सिंह कश्यप, संजय पाल,हितेश यादव, जयप्रकाश सिंह, शशि वाल्मीकि, आलोक कुमार, जगदीश चौधरी, रजत त्यागी, सुरेश चंद्रा, शिव कुमार यादव,अफ़ज़ाल उल हक,व अहमद खिज़र खान सहित कई सपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
