
हरिद्वार, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। हरिद्वार में बारावफ़ात के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस को देखते हुए शुक्रवार को पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट व मुस्तैद रहा। धार्मिक सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले से ही विस्तृत सुरक्षा तैयारियाँ की गई थीं।

जनपद के प्रमुख स्थानों, मस्जिदों, दरगाहों तथा जुलूस के निर्धारित मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष चौकसी बरती गई और अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहे।

यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा वैकल्पिक रूट प्लान तैयार किया गया। जुलूस मार्ग पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए बैरिकेडिंग व डाइवर्जन की व्यवस्था की गई।
हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की थी कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, आपसी भाईचारे व सौहार्द की मिसाल पेश करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।



