
बिजनौर, संवाददाता राष्ट्रीय पंचायत। नजीबाबाद रोड स्थित इंद्रलोक कॉलोनी में आबादी के बीच से जा रही 33000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के कारण लोगों की जान को खतरा बना हुआ है।
इंद्रलोक कॉलोनी में रविवार 21 सितंबर को सवेरे 8:00 बजे लगभग श्री नितिन चौधरी की पुत्री पीहू 33000 वोल्ट हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने के कारण बुरी तरह झुलस गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद बालिका की हालत में सुधार हुआ और उसकी जान बच गई। कुछ दिन पहले भी चौधरी पुरम कॉलोनी में 33000 केवीए हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।

इस संबंध में मौके पर पहुंचे हाइडिल विभाग के अवर अभियंता अरुण यादव और नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। इनके अलावा जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि कॉलोनी से 33000 केवीए लाइन को हटाया जाए तथा उसे अंडरग्राउंड बिछाया जाए, ताकि आगे भविष्य में इस तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे और कॉलोनी वासियों की सुरक्षा हो सके।
अधिकारियों को ज्ञापन देने वालों में एके सिंह, योगराज सिंह, राजीव अहलावत, ततिन चौधरी, दिनेश तोमर, कपिल त्यागी, अक्षय, विनीत शर्मा, ओंकार सिंह, मंदिर पुजारी दीपक सांबेवाल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।



