बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। उप्र पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह गौतम तथा मंडल उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने उप निदेशक पंचायतीराज मुरादाबाद मंडल को प्रेषित ज्ञापन में मुरादाबाद मंडल के रामपुर, बिजनौर और मुरादाबाद के ग्रामीण सफाईकर्मियों के निराकरण की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, रामपुर एवं बिजनौर जिले के कर्मचारियों की द्वितीय एसीपी लग चुकी है। उनका प्रथम एवं द्वितीय एसीपी का एरियर दिलाया जाए। मुरादाबाद मंडल के संभल, अमरोहा आदि जिलों में अभी तक द्वितीय एसीपी नहीं लगी है। उसे तत्काल लागू कराया जाए। जनपद बिजनौर में तीन वर्ष पूर्व प्रथम एसीपी का लाभ 200 कर्मचारियों को दिया गया, लेकिन आज तक उनके एरियर का भुगतान नहीं किया गया। उसका शीघ्र भुगतान कराया जाए। मुरादाबाद मंडल के जिलों के कर्मचारियों के रुके वेतन को शीघ्र दिलवाया जाए। मुरादाबाद मंडल के जिन कर्मचारियों की प्रथम एवं द्वितीय एसीपी किसी कारणवश नहीं लगी है, उनका एक से 30 दिन तक का अर्जित अवकाश स्वीकृत करवाकर वेतन निकलवाकर जनवरी 2026 में द्वितीय एसीपी लगवाई जाए। मुरादाबाद मंडल के बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा आदि के सफाईकर्मियों के एरियर एवं रुके हुए वेतन का भुगतान तत्काल कराया जाए।




