
नजीबाबाद, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। नजीबाबाद तहसील के तहरपुर में स्थित बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा में क्षेत्रीय किसानों की एक बैठक हुई, जिसमें पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री और नगदी एकत्रित कर उन्हें भेजने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिले के सभी गुरुद्वारों की कमेटियों को बताया गया कि वे अपने अपने गांवों से संगत से घर-घर जाकर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री यथा गेहूं, दाल, चावल, आटा, नमक, चीनी, तेल, चाय की पत्ती तथा नगद अथवा चेक आदि इकट्ठा कर 04 सितंबर 2025 तक तहरपुर के बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा तक अवश्य पहुंचा दें। सभी गुरुद्वारों से एनाउंसमेंट करवाकर एकत्र की गई राहत सामग्री पंजाब के बाढ़पीड़ितों तक पहुंचाई जाएगी।
इस दु:ख की घड़ी में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की अपील की गई और हर मुमकिन सहायता देने का आह्वान किया गया। सभी क्षेत्रवासियों से किसानों के सहयोग का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी गांवों से कोई न कोई जिम्मेदार व्यक्ति पहुंचा था।


