
बिजनौर, संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बिजनौर में 13 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे दिव्यांगजनों के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा।
इस रोजगार मेले में जनपद में ऐसे दिव्यांगजन जिनकी 14 से 35 वर्ष आयु हो और कौशल विकास मिशन, या आईटीआई व अन्य प्रशिक्षण प्राप्त या अन्य कोई भी दिव्यांगजन प्रतिभाग कर सकते है और रोजगार या स्व-रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कौशल विकास मिशन के मो0न0-7991200162, 7991200161) से सम्पर्क कर जानकारी कर प्राप्त कर सकते है।


