
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार, 10 जुलाई 2025 को एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विशेष रूप से उन स्थानों पर चेकिंग की गई, जहां डीजे सेटअप लगाए जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों द्वारा संबंधित डीजे संचालकों को नोटिस दिए गए। और, उन्हें स्पष्ट रूप से जारी किए गए दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
कांवड़ यात्रा को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य चलाए गए इस चेकिंग अभियान के दौरान डीजे बजाने वालों को नोटिस जारी करते हुए निर्धारित दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के लिए समझाया और चेताया गया। उन्हें बताया गया कि डीजे के लिए निर्धारित साइज क्या है ? साथ ही केवल धार्मिक गीतों को बजाने और जातीय या भड़काऊ गाने न चलाने की सख्त चेतावनी दी गई। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई।
शिवभक्तों की सुविधा के लिए हरिद्वार पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हरिद्वार। कांवड़ मेले में हरिद्वार आने वाले शिवभक्तों कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं। पुलिस के अुनसार कांवड़ मेले के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर है – 91-9520625934 । इस नंबर पर कॉल करके कोई भी शिवभक्त कांवड़ियां आपनी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकता है। साथ ही इस नंबर पर कॉल करके भक्त किसी व्यवस्था अथवा सेवा के संबंध में अपने सुझाव भी दे सकते हैं।




