
– गोवर्धन मीडिया ब्यूरो
बिजनौर। नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में बृहस्पतिवार, 03 जुलाई 2025 को जनपद स्तरीय जूनियर हॉकी बालक, कबड्डी बालिका, खो-खो बालिका व बास्केटबाल बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एवं समापन मुख्य अतिथि इन्दिरा सिंह, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बिजनौर द्वारा उद्घाटन किया गया।
समापन समारोह में श्रीमती सिंह ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों में अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास होना अत्यंत आवश्यक है। खेलों के माध्यम से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि यह मानसिक मजबूती और टीम भावना को भी बढ़ावा देता है। नगर पालिका परिषद खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में खिलाड़ियों के लिए आवश्यक संसाधनों एवं बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के उत्साह, कौशल और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि जिले के युवाओं में अपार प्रतिभा है, जिसे सही मार्गदर्शन व अवसर दिए जाने की आवश्यकता है।राजकुमार, जिला क्रीड़ाधिकारी बिजनौर ने अपने संबोधन में कहा किकृष्खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं। ये न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि आत्मअनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क जैसी गुणों को भी विकसित करते हैं।ष् उन्होंने कहा कि जिला क्रीड़ा विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और उच्च स्तर पर चयनित होने के अवसर मिल सकें।
हिमांशु सहायक जिला खेल कार्यालय बिजनौर ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जो खिलाड़ी इस स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं, उनके लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के रास्ते खुलते हैं। साथ ही उन्होंने सभी प्रशिक्षकों और शारीरिक शिक्षकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने खिलाड़ियों को तैयार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
हॉकी (बालक): प्रथम स्थान- आर0जे0पी0 इंटर कॉलेज बिजनौर, द्वितीय स्थान-राजकीय इंटर कॉलेज बिजनौर स्कोर 02-00
कबड्डी (बालिका): प्रथम स्थान-एस0बी0बी0एम0 धामपुर, द्वितीय स्थान- एवरग्रीन इंटरनेशनल स्कूल भगेड़ा स्कोर 34-15
खो-खो (बालिका): प्रथम स्थान- के0पी0एस0 बिजनौर, द्वितीय स्थान- डी0डी0पी0एस0 बिजनौर स्कोर 10-02
बास्केटबॉल (बालक): प्रथम स्थान – नजीबाबाद, द्वितीय स्थान, आर0आर0मुरारका स्कोर 26-17
इस अवसर पर राजकुमार जिला क्रीड़ाधिकारी, हिमांशु सहायक जिला खेल कार्यालय बिजनौर, थोमस जी, चित्रा चौहान, जितेन्द्र कुमार, अंशु चौधरी, मौ0 नदीम, शुभम तोमर, विशाल कुमार, मोहित कुमार, फिरोज खान, आदित्य सिंह, अशोक त्यागी, संजीव दास, योगेश्वर त्यागी, प्रभात कुमार, राजेन्द्र सोलंकी, अरविन्द अहलावत व आदि खेल प्रेमी एवं पत्रकार बंधु ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।