उत्तराखंडक्राइमदेश

“हर परिस्थिति, संदिग्ध व्यक्ति से हर हाल में निपटने को आठों पहर रहना होगा तैयार …”

कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने “कसी कमर”, सुरक्षा में लगी फोर्स को दिए सुरक्षा के “गुर”

– एडीजी एल/ओ वी. मुर्गेशन, एडीजी अभिसूचना एपी अंशुमान, आईजी यातायात एन.एस. नपच्याल, आईजी गढवाल राजीव स्वरूप पहुंचे हरिद्वार
– डीएम मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा भी दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड के हरिद्वार में वर्ष 2025 का कावंड़ मेला शुरू हो गया है। मेले के दौरान भिन्न-भिन्न राज्यों से शिवभक्त कांवड़िए गंगा जल भरने के लिए भारी तादात में हरिद्वार पहुंचते हैं। जिनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला संयुक्त रूप से काम करते हुए इस मेले को संपन्न कराने में अपनी पूरी ताकत लगा देता है। कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित करने के लिए हर साल भारी फोर्स सुरक्षा में तैनात की जाती है। हर साल की तरह इस साल भी कांवड़ मेले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था की सभी तैयारियां करते हुए पूरी तरह से “कमर कस” ली है।
मेले की तैयारी के संबंध में बृहस्पतिवार को एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुर्गेशन की अध्यक्षता में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों संयुक्त मीटिंग हुई। पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित बहुउद्देशीय भवन में कांवड़ मेला 2025 में हुई मीटिंग में मेले में नियुक्त किए गए पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। एडीजी अभिसूचना एपी अंशुमान, आईजी यातायात एनएस नपच्याल, आईजी गढवाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की मौजूदगी में सम्पन कांवड़ मेला ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। कुमाऊं व गढ़वाल परिक्षेत्र से प्राप्त समस्त फोर्स, पीएसी, आईआरबी एवं केन्द्र से प्राप्त अर्द्धसैनिक बल की सुरक्षा कम्पनी भी सम्मिलित हुई। 16 सुपर जोन, 37 जोन व 134 सेक्टर में विभक्त मेला क्षेत्र में सुपर जोन की जिम्मेदारी एएसपी स्तर के अधिकारियों को, जोन की जिम्मेदारी सीओ/इंस्पेक्टर व सेक्टर की जिम्मेदारी एसएचओ/एसओ/एसएसआई स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। साथ ही मेला क्षेत्र में बीडीएस/डॉग स्क्वायड की 04 टीम नियुक्त की गई हैं। जो राउंड लरत क्लॉक मेला क्षेत्र में एक्टिव रहकर हर संदिग्ध व्यक्ति अथवा परिस्थिति से निपटने को आठों पहर तैयार रहेंगी।वहीं, एडीजी एल/ओ द्वारा पिछली कांवड़ यात्रा एवं वर्तमान में प्रचलित चारधाम यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ के दृष्टिगत कांवड़ मेला को एक चैलेंज के रूप में लेकर पूर्ण मनोयोग से इसे सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने व दुर्घटना होने पर बिना पल गंवाए अपने ऑफिसर्स को सूचना देकर उनके आने तक व्यवस्थाओं को सुचारू करने के प्रयास करने के निर्देश भी मातहत को दिए गए। जवानों से कहा गया कि सभी लोग सतर्क रहेंगे अपने ड्यूटी प्वांइट पर मुक दर्शक बनकर न रहें अपने आस पास की प्रत्येक जानकारी ड्यूटी पर नियुक्त जवान को होने आवश्यक है छोटी-छोटी घटना बड़ा रुप ले लेती है जिससे हमें समय रहते हुए घटना स्तल पर पंचायत न बेठाकर भीड़ को शांत कर तितर-बितर करना है।

एडीजी अभिसूचना एपी अंशुमान द्वारा समस्त पुलिस बल को मेले में असमाजिक तत्वों के प्रति बेहद सचेत रहकर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली संभावनाओं, डीजे में भड़काऊ गाने चलने अथवा सोशल मीडिया में अचानक किसी छोटी घटना को बड़ा रूप दे देने जैसी घटनाओं पर बेहद सतर्क दृष्टि रखते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु सचेत किया गया। शांति व्यवस्था हेतु हमें स्थानीय लोगो से भी आपसी समन्वय बनाना है जिससे की किसी भी स्तर पर लॉइन आर्ड़र प्रभावित न हो। आईजी यातायात एनएस नपच्याल द्वारा कहा गया कि भीड़ नियन्त्रण व यातायात व्यवस्था का प्रबन्धन हर छोटे एंव बडे मेलों में महत्वपूर्ण है यातायात की मॉनेटरिंग प्रत्येक दशा में 24 घण्टे की जाये तथा अन्य राज्यों से भी भीड का आंकलन लेते रहे जिससे की हम अपनी व्यवस्थाओं को बनाते रहेंगे। आई.जी.राजीव स्वरूप द्वारा पूर्ववर्ती कांवड़ मेलों से जुड़े अपने गहरे अनुभव को साझा करते हुए उपस्थित पुलिस बल को आसपास की सभी घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने एवं ट्रैफिक प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही अवगत कराया की सभी वाहन निर्धारित पार्किंगों में पार्क करवाये जाये किसी भी दशा में कोई भी वाहन सड़क किनारे पार्क नहीं होना चाहिए। हरकी पैड़ी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आवश्यक है सम्बन्धित जोनल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे।डीएम मयूर दीक्षित द्वारा अपने संबोधन में अपने ड्यूटी स्थल के आसपास अन्य विभागों के साथ सही संयोजन बनाए रखने एवं आवश्यकता आपस में चर्चा कर निर्णय लिए जाने पर बल दिया। मौजूद फोर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी आप गंभीर मुद्रा में है, लेकिन कांवड़ यात्रा के दौरान हम सभी को स्थितिनुसार हर परिस्थिति मे ढलते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। पुलिस प्रशासन एक कड़ी है, हमें मिलकर कार्य करना है। किसी भी स्तर पर कोई भी घटना घटित होती है तो हमें संयुक्त रुप से उस पर कार्य करना है। जिससे कि हम अपने लक्ष्य़ को प्राप्त कर सके। हमारा लक्ष्य इस समय कांवड़ मेला को सकुशल सम्पन कराना है। हमारी एक ताकत हम सबको सफल बनाएगी। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मेले में नियुक्त समस्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि मानसून जारी है जिस कारण कांवड़ यात्रा काल में निरंतर वर्षा होने की संभावना है। सभी पुलिसकर्मी अपने साथ डण्डे के साथ ही टॉर्च व रेन कोर्ट भी रखें। क्रय की गई बरसाती भी नियुक्त फोर्स को उपलब्ध कराई जा रही हैं। उमस में डिहाईड्रेशन से बचकर अपने आप को स्वस्थ बनाए रखने के लिए वैकल्पिक तौर पर ओआरएस व नींबू का भी प्रयोग करने का भी सुझाव दिया गया। साथ ही अवगत कराया कि हमें अधिकारी रेंक से लेकर कांस्टेबल रेंक तक आपसी समन्वय बनाकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों पर मौजूद रहना है। किसी भी स्तर पर कोई भी इनपूट या घटना की जानकारी होती है, तो अपने उच्चाधिकारियों को अवश्य सूचित करें। जिससे की सभी लोग मिलकर उसका समाधान निकालकर व्यस्थाओं को सूचारु रुप से चलाया जा सके ।कांवड़ यात्रा की लंबी और थकान भरी ड्यूटी के बीच भक्तिभाव को प्राथमिकता देते हुए आक्रोशित भावनाओं पर नियंत्रण आवश्यक है। छोटी घटनाएं कई बार बड़ा रूप ले लेती हैं, इन्हे रोकने के लिए अपने अनुभव का सहारा लेने के साथ-साथ बेहिचक अपने ऑफिसर से भी समस्या के निराकरण के लिए मदद मांगे। एक बात सभी लोग ध्यान रखें की पूरे कांवड़ मेले के दौरान सभी लोग उच्च स्तर का धैर्य बनाए रखेंगे। कोई भी महत्वपूर्ण सूचना को तत्काल अपने सेक्टर पुलिस ऑफिसर को देंगे जिनके मोबाइल नंबर आपके पास अवश्य हों। अपने प्वाइंट पर पहुंच कर तसल्ली से ये जरूर जान लें कि ड्यूटी आखिर है क्या। कोई भी ड्यूटीरत कर्मचारी किसी भी प्रकार का नशे का सेवन नहीं करेंगे हमे समस्या का समाधान करना है न की समस्या बनना है। पूरे मेले की निगरानी 24 घण्टे कन्ट्रोल रुम के माध्यम की जाती रहेगी किसी भी प्रकार से कोई भी इनपुट मिलता है उसकी सूचना उच्चाधिकारी को अवश्य दें ड्यूटी प र नियुक्त कोई भी अधिकारी/ कर्मचारीगण अपना मोबाइल स्वीचऑफ नहीं करेंगे आवश्यकता करने पर तत्काल सूचना का आदान प्रदान करेंगे। किसी भी स्तर पर अधिकारी/कर्मचारियों को कोई भी समस्या हो वह निसंकोच उच्चाधिकारियों को बताये उसका हर सम्भव समाधान किया जायेगा तथा प्रतिदिन कर्मचारियों को रिफरेसमेन्ट हेतु वेलफेयर अधिकारी की टीम द्वारा लंच पेकेट वितरित किये जायें जिससे कर्मचारियों को सादा एंव ताजा भोजन प्राप्त हो सकें। ब्रींफिंग के अन्त एसएसपी हरिद्वार द्वारा उपस्थित अधिकारियों का अभिवादन करते हुए सभी का धन्यवाद किया गया।

“डयूटी पर नियुक्त पुलिस बल हेतु दिए गए सामान्य निर्देश”
1. ड्यूटी अवधि 12 घण्टे की रहेगी। प्रथम पारी प्रातः 07ः00 बजे से प्रारम्भ होकर सांय 20ः00 बजे तक और द्वितीय पारी सांय 19ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक रहेगी। ड्यूटीरत कर्मचारीगण अपना प्वाइण्ट तभी छोडेगे जब उनका प्रतिस्थानी आ जाएगा।
2. सभी कर्मचारीगण अपने पास अपने जोनल/सेक्टर पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर रखेंगे, कोई घटना होने पर तुरन्त उच्चाधिकारीगण को अवगत कराएंगे।
3. समस्त जोनल अधिकारी/सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगे प्रत्येक प्वाइंट पर जाकर सभी कर्मचारीगणों को उनकी ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करेगें कि उन्हें क्या करना है क्या नहीं करना है।
4. समस्त जोनल/सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर आवश्यकतानुसार रस्से, बैरियर स्टोर से समय से प्राप्त कर लेंगे।
5. हरकी पैडी जीरो जोन क्षेत्र में कोई भी पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी अपने निजी व सरकारी वाहन से नहीं जाएगा।
6. संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति की चेकिंग अवश्य की जाए।
7. नगर क्षेत्र में भीमगोडा बैरियर, पोस्ट ऑफिस तिराहा एवं हरकी पैडी के क्षेत्रों में पुलो पर लगी समस्त ड्यूटियां यह सुनिश्चित करेंगी कि कोई भी ठेली या हाथ में सामान बेचने वाले हरकी पैडी की ओर नहीं आएंगे।
8. हरकी पैडी क्षेत्र में स्थित पुलों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने दिया जाय एवं पुलों से नदी में छलांग लगाने वालों को रोका जाए।
9. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरती जाए।
10. सम्पूर्ण पैदल कांवड मार्ग पर मांस की दुकाने हटवा ली जाए।
11. सभी कर्मचारीगण ड्यूटी के दौरान अपने साथ डण्डे एवं बरसाती अवश्य रखेंगे।
12. कर्मचारीगण ड्यूटी के दौरान व्यवहर में नम्रता एवं ड्यूटी में दृढ़ता का परिचय दें।
13. कावडियों का सामान चोरी होने अथवा उनके साथ कोई दुर्घटना होने की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचकर यथोचित आवश्यक कार्यवाही करें एवं उच्चाधिकारियों को सूचित करें।
15. जोनल प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन रात्रि 10ः00 बजे अपने क्षेत्र में विशेष साहसिक/करने वाले कर्मचारियों का विवरण नगर नियंत्रण कक्ष को नोट कराएंगे।

कांवड़ियों की सुरक्षा में तैनात की गई भारी फोर्स
मेले में आने वाले शिवभक्तों की भारी तादात को देखते हुए फोर्स भी बड़े पैमाने पर नियुक्त की गई है। कांवड़ मेंला में नियुक्त फोर्स के विवरण की बात करें, तो इसमें पुलिस अधीक्षक 01, सहायक पुलिस अधीक्षक 01, अपर पुलिस अधीक्षक 14, पुलिस उपाधीक्षक 28, निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ 57, उप निरीक्षक/अ.उ.नि./म.उ.नि. 370, निरीक्षक यातायात 07, टीएसआई/एएसआई टीपी 29, हे.कां./कां.टी.पी. 70, हे.कां./कां./म.कां. 1146, हे.कां. प्रशिक्षु 171,रि. आरक्षी 114, पीएसी/आईआरबी/फ्लड़ दल 10 कम्पनी 01 प्लाटून, केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल 09 कम्पनी, एटीएस 02 टीम, घुड़सवार पुलिस 08 टीम, बी.ड़ी.एस./स्वान दल 06 टीम, जल पुुलिस/एसडीआरएफ/आपदा राहत दल/एनड़ीआरएफ 10 टीम, क्यूआरटी 01 टीम, हो.गा. 700, पी.आर.डी. 313, ड्रोन कैमरा 11, खोया पाया सेल 02, सीसीटीवी मॉनिटिरिंग सेल 08 कर्मी, फायर सर्विस 23 टीम, जेब कतरा/भिखारी स्कवाड़ 01 टीम, अन्य राज्यों में भेजी गई ड्यूटियां (रामपुर, बिलासपुर, देवबन्द तिराहा, छुटमलपुर, गागलहेड़ी) 05 टीमें, विशेष पुलिस अधिकारी 742 सहित भारी भरकम फोर्स मेले में तैनात की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!