
– हरिद्वार, संवाददाता राष्ट्रीय पंचायत।
जनपद हरिद्वार की पथरी थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार 10 जुलाई 2025 को क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई और बेची जा रही कच्ची शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। पुलिस टीम ने ड्रोन कैमरा की मदद से जंगल में धधकतीं शराब की भट्ठियों को चिन्हिंत किया और मौके पर पहुंच कर उन्हें नष्ट कर दिया।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कच्ची शराब बनाने और बेचने का धंधा करने वालों के खिलाफ सख्ती करते हुए अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट करने के निर्देश दिए थे। जिसके अनुपालन में पथरी पुलिस ने 10 जुलाई को छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने थाना पथरी क्षेत्र के दिनारपुर, ऐथल आदि क्षेत्रों के जंगलों के बीच नालों के पास चलाया गया। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि इन क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने की गतिविधियां चल रही है। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा जंगलों में छिपकर चलाई जा रही शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया। इस दौरान मौके पर पाए गए करीब 10,000 लीटर लाहन को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। विशेष बात यह रही कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने ड्रोन कैमरा का प्रयोग किया। जिससे पुलिस को जंगलों में शराब की भट्ठियों को तलाशने में बहुत ही आसानी हुई।
पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरा उड़ाकर आसमान से पूरे क्षेत्र की निगरानी की गई, जिससे पुलिस को सटीक जानकारी और लोकेशन प्राप्त हो सकीं। इसके बाद जहां-जहां, भट्ठिया और शराब के उपकरण मिलते गए, वहां-वहां जाकर पुलिस उन्हें नष्ट करती गई। हरिद्वार पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ की गई इस कार्यवाहीं में ड्रोन से निगरानी काफी कारगर साबित हुआ। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगा, ताकि हरिद्वार को पूर्णतः अवैध कच्ची शराब से मुक्त किया जा सके।
————————————-




