
रुड़की, संवाददाता। रुड़की पुलिस ने खुद को पत्रकार बताने वाले एक व्यक्ति को पचास हज़ार की रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से रिश्वत के रूप में ली गई पचास हज़ार की रकम बरामद की है। पुलिस गिरफ्त में आए कथित पत्रकार ने रुड़की नगर निगम के लिपिक की वीडियो बनाकर बीस लाख की मांग की थी।
रुड़की नगर निगम के लिपिक राजीव भटनागर ने पुलिस को पुलिस को तहरीर दी कि एक व्यक्ति, जो स्वयं को पत्रकार विकास कुमार खरे बताता है, द्वारा कार्यालय में गोपनीय रूप से बनाई गई वीडियो के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है और 20 लाख रुपये देने की मांग की जा रही है।
शिकायत के आधार पर कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद रुड़की कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने बताया कि लिपिक ने कथित पत्रकार को रकम देने की बात कही, जिस पर आरोपी ने लिपिक को कोर कॉलेज बुलाया। पुलिस टीम लिपिक के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला। बाद में व्हाट्सऐप कॉल पर आरोपी ने शिकायतकर्ता को शांतरशाह अंडरपास पर बुलाया। पुलिस टीम ने योजना अनुसार मौके पर पहुंचकर रंगेहाथ 50,000 की रिश्वत लेते हुए आरोपी विकास कुमार खरे को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के पास से शिकायतकर्ता द्वारा दी गई 50,000 रुपये की धनराशि बरामद की गई है।



