मेरठ, 11 मई। योग धर्मार्थ सेवा, मेरठ के तत्वावधान में रविवार को शील कुंज रोड, पल्लवपुरम फेस-1 के निकट आई-2, एमआईजी के प्रांगण में नि:शुल्क सर्व ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें 56 से अधिक ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
केंद्राध्यक्ष कुलवंत किशोर शर्मा ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में 30 युवक परिवार के सदस्य और 26 से अधिक युवती परिवारों के सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम सम्पन्न होने से पूर्व 33 परिवारों के बीच में बेटे बेटी के विवाह के लिए काफी मंथन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसा आयोजन प्रत्येक माह किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महावीर सिंह वशिष्ठ तथा अतिथि के रूप में दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर कर्मयोगी आशीष शर्मा (महाशिवाय) उपस्थित थे।