
बिजनौर, 16 मई। इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देशों पर जनपद न्यायाधीश के नेतृत्व में ग्राम न्यायालय धामपुर द्वारा शेरकोट नगर पालिका परिषद में सचल न्यायालय का संचालन किया गया।
न्यायालय में कुल 41 वादों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान 10,550 रुपये की जुर्माना राशि भी वसूली गई। ग्राम न्यायालय धामपुर के पीठासीन अधिकारी प्रद्युम्न कुमार मिश्र ने जानकारी दी।
मिश्र ने बताया कि त्वरित, सुलभ और सस्ता न्याय प्रदान करने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि तहसील धामपुर के विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर सचल न्यायालय का संचालन होता रहेगा।