राष्ट्रीय लोक अदालत में 62,588 वादों का निपटारा, 6,10,660 रुपये जुर्माना वसूला
बिजनौर, 10 मई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला जजी परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 62,588 वादों का निस्तारण करते हुए 610,660 रुपये जुर्माना धनराशि के रूप में वसूला गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश संजय कुमार द्वारा कुल 08 वादों को चिन्हित किया गया। प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय पीयूष पाण्डेय द्वारा कुल 44 वादों का निस्तारण करते हुये 18,000 रुपये की समझौता धनराशि, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय बिजनौर संजय कुमार द्वारा कुल 12 वादों का निस्तारण करते हुए 3,10,000 रुपये की समझौता धनराशि अदा करायी गयी। स्थायी लोक अदालत की अध्यक्ष श्रीमती किरण बाला द्वारा 04 वादों का निस्तारण करते हुए 1,21,4941 रुपये की समझौता धनराशि वसूली गयी।मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण संजीव फौजदार द्वारा कुल 24 वादों का निस्तारण करते हुए 23,24,0000 रुपये की धनराशि प्रतिकर स्वरूप पीड़ित परिवारों को दिलायी गयी।
लोक अदालत में समस्त प्रकार के शमनीय मामले, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना क्लेम, वैवाहिक वाद, वाहन चालन, बैंक रिकवरी, बिजली पानी आदि के मामलों का निपटारा किया गया। प्रीलिटिगेशन स्तर के कुल 50252 वादों का निस्तारण करते हुए कुल 154640674 ,रुपये की समझौता धनराशि दिलायी गयी।